Maharajganj

फरेंदा सड़क हादसा : मऊ जिले में ब्लैक लिस्टेड ट्रेलर ने बेकाबू हो 3 कि ली थी जान, जांच में चौकाने वाला खुलासा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : NH29E पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। गुरुवार को फरेंदा क्षेत्र में तीन लोगों को रौंद मौत के मुंह में पहुंचाने वाला ट्रेलर गोरखपुर जनपद का है। जांच में ये बात सामने आई है कि 27 नवंबर 2021 को मऊ जिले में एआरटीओ विभाग ने उसे ब्लैक लिस्टेड किया था। उसके बाद से यूपी के सभी जिले का एआरटीओ महकमा ट्रेलर का तलाश में जुटा था। अब हादसे के बाद पकड़े गए ट्रेलर के खिलाफ एआरटीओ विभाग कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एआरटीओ विभाग महराजगंज के पीटीओ(पैसेंजर टैक्स अफसर)  मथुरा प्रसाद ने बताया कि NH29E पर फरेंदा क्षेत्र में जिस ट्रेलर से भीषण सड़क हादसा हुआ है, वह टेलर मऊ जिले में ब्लैक लिस्टेड है।

 गुरुवार शाम को करीब पांच बजे सोनौली की तरफ से गोरखपुर की तरफ तेज गति से जा रहा ट्रेलर फरेंदा उत्तरी बाइपास पर स्कूटी सवार दो लोगों को ठोकर मारा था। इसके बाद फरेंदा दक्षिणी बाइपास में एक ढाबे में बेकाबू होकर घुस गया। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना पर फरेंदा सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मौके पर पहुंचे। तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फरेंदा थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रेलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील